स्वास्थ्य शिविर ने ग्रामीणों में जगाया उत्साह
वाराणसी (जनवार्ता) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की साधना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के सोनबरसा प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (NMO), काशी प्रांत के तत्वावधान में *स्वास्थ्य सेवा यात्रा 2025* के अंतर्गत एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ काशी भाग अध्यक्ष देवेंद्र आजाद ने किया।
शिविर में ग्रामीण बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और गहन स्वास्थ्य जांच कराई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवा भारती के सदस्य प्रेम नारायण पटेल, अंचल अभियान प्रमुख यशवंत कुमार, अंचल सदस्य बिनोद कुमार विश्वकर्मा, संजीव सिंह, पारस राजभर, संच प्रमुख संगीता देवी और आचार्य सुशीला देवी उपस्थित रहे।
शिविर में डॉ. कनिका शर्मा, डॉ. पप्पू कुमार, डॉ. आकाश कश्यप, डॉ. गौरव राज, डॉ. अंकुर, डॉ. विशेष जैन, डॉ. सचिन कुमार, डॉ. साम्भवी मिश्रा, डॉ. किरण सुधार और डॉ. सालू यादव ने अपनी निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं। ग्रामीणों ने गांव में इस प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होने पर अपार उत्साह व्यक्त किया।