मुन्ना भाई बनकर परीक्षा दे रहा युवक पुलिस की गिरफ्त में
वाराणसी (जनवार्ता ): प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जीवाड़े पर नकेल कसने के लिए चल रही सख्ती के बीच कोतवाली पुलिस ने रविवार को हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज, मैदागिन से एक फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान कौशाम्बी निवासी नीकलेश कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, नीकलेश ने निखलेश के नाम से फर्जी पहचान बनाकर रविवार को पेट की परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र में प्रवेश किया था। शक होने पर केंद्र प्रशासन ने जांच की, जिससे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। पूछताछ में पता चला कि उसने एक दिन पहले 6 सितंबर को भी जेपी मेहता इंटर कॉलेज, वाराणसी में निखलेश के नाम से परीक्षा दी थी, लेकिन वहां वह पकड़ा नहीं गया।
आरोपी ने अपने नाम में मामूली बदलाव कर दो अलग-अलग फॉर्म भरकर यह साजिश रची थी। पुलिस ने उसके पास से दो आधार कार्ड, एक मतदाता पहचान पत्र और दो प्रवेश पत्र बरामद किए हैं। केंद्र प्रशासन की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया।
थाना प्रभारी दया शंकर सिंह ने बताया कि नीकलेश के खिलाफ धोखाधड़ी और परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामले की गहन जांच जारी है।