पूर्वजों को श्रद्धांजलि के साथ दिया स्वच्छता का संदेश
वाराणसी (जनवार्ता): पितृपक्ष के पावन अवसर पर नमामि गंगे और नगर निगम ने सोमवार को सिंधिया घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान गंगा की निर्मलता और अविरलता को बनाए रखने का संकल्प लिया गया। श्राद्ध और तर्पण के लिए आए नागरिकों द्वारा घाट पर छोड़ी गई सामग्रियों को एकत्र कर कूड़ेदान तक पहुंचाया गया, साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से गंगा स्वच्छता की अपील की गई।
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने कहा, “पूर्वजों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि सामाजिक सरोकारों से जुड़कर दी जा सकती है। उनके नाम पर पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य और जरूरतमंदों की मदद जैसे कार्य उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “गंगा जीवन और मृत्यु में हमारा साथ देती है। भारतीय संस्कृति का पर्याय गंगा का संरक्षण पितृपक्ष का मुख्य संकल्प होना चाहिए।”
आयोजन में पं. विकास दीक्षित, जितेंद्र अग्रवाल, नगर निगम सुपरवाइजर विशाल, मनोज अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, श्यामबाबू साहनी, सोनी साहनी, अंजू देवी और लक्ष्मिना साहनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह अभियान न केवल गंगा की स्वच्छता को बढ़ावा देता है, बल्कि पितृपक्ष के दौरान पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी का भी संदेश देता है।