बलिया : हत्या के प्रयास के आरोपी को दबोचा, कार बरामद
बलिया (जनवार्ता): बैरिया थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित पीयूष सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त हुंडई EON कार (नंबर CG 22 AC 5313) भी बरामद की गई है।
प्रभारी निरीक्षक मूलचंद चौरसिया के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त पीयूष सिंह को हनुमान मंदिर के पास से रात 11:40 बजे गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से बरामद कार को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज किया गया है। पीयूष सिंह पुत्र राकेश सिंह, तालिबपुर, थाना बैरिया का पुराना अपराधी है। उसके खिलाफ बैरिया थाने में हत्या के प्रयास, मारपीट, गाली-गलौज, धमकी और SC/ST एक्ट के तहत कुल 15 मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रभाकर शुक्ल, हेड कांस्टेबल जयकिशुन पाल और कांस्टेबल महेंद्र कुमार सरोज शामिल थे।