“जनवार्ता” की खबर का असर

“जनवार्ता” की खबर का असर

आरआरसी सेंटर पर फिर शुरू हुआ निर्माण

चौबेपुर (जनवार्ता): जनवार्ता की एक खबर ने प्रशासनिक तंत्र में हलचल पैदा कर दी और एक अधूरे पड़े निर्माण कार्य को गति दिलवाई है। थाना क्षेत्र के विकास खंड चोलापुर स्थित श्रीकंठपुर गांव में अटका हुआ आरआरसी केंद्र का निर्माण कार्य मंगलवार को फिर से शुरू हो गया।गौरतलब है कि सोमवार को जनवार्ता ने ‘स्वच्छ भारत मिशन: श्रीकंठपुर में आरआरसी केंद्र अधूरा, अधिकारियों की लापरवाही पर सवाल’ शीर्षक से प्रकाशित खबर में इस अधूरे निर्माण और अधिकारियों की उदासीनता पर सवाल उठाए थे।खबर के प्रकाशित होते ही पंचायती राज विभाग सक्रिय हो गया। विभागीय अधिकारियों ने निर्माण कार्य को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए, जिसके बाद मंगलवार सुबह से ही साइट पर काम शुरू कर दिया गया। मजदूरों और सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
वहीं, ग्रामीणों ने जनवार्ता की पहल और इसके त्वरित असर की सराहना की। एक ग्रामीण ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “अखबार ने हमारी समस्या को आवाज़ दी, तब जाकर काम शुरू हुआ है।

इसे भी पढ़े   सज-धजकर तैयार हुआ विंध्य धाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *