बनारस में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन,
एफआईआर दर्ज करने की मांग

वाराणसी (जनवार्ता)। कथावाचक और समाजसेवी के तौर पर पहचाने जाने वाले अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ मंगलवार को बनारस में महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। हाथों में पोस्टर-बैनर लिए महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए उनपर अभियोग पंजीकृत करने और कठोर विधिक कार्रवाई की मांग की।

महिलाओं ने कहा कि अब तक मामले में ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, जिससे आक्रोश और बढ़ गया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रशासन को तुरंत हस्तक्षेप कर निष्पक्ष जांच करानी चाहिए और यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

प्रदर्शन के दौरान माहौल गर्म रहा और महिलाएं लगातार न्याय की मांग करती रहीं। वहीं स्थानीय पुलिस ने हालात पर नजर बनाए रखी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए।
#BanarasNews #Aniruddhacharya #WomenProtest #VaranasiUpdates #BreakingNews

