बसपा के राष्ट्रीय संयोजक का एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
वाराणसी (जनवार्ता)। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद का पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर था।
आकाश आनंद ने सभी कार्यकर्ताओं से बारी-बारी हाथ मिलाकर उनका मनोबल बढ़ाया। एयरपोर्ट से निकलने के बाद वे अपने 10 दिवसीय चुनावी दौरे के लिए बिहार रवाना हो गए। बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर में उनकी पहली जनसभा ‘सर्वजन हिताय जागरूक यात्रा’ के तहत आयोजित होगी।