केंद्रीय कर्म‍ियों के लिए आ सकती है बड़ी खुशखबरी,PM मोदी की अध्‍यक्षता में होगा ऐलान!

केंद्रीय कर्म‍ियों के लिए आ सकती है बड़ी खुशखबरी,PM मोदी की अध्‍यक्षता में होगा ऐलान!

नई दिल्ली। रक्षा बंधन से पहले केंद्रीय कर्मचार‍ियों को बड़ी खुशखबरी मिलने की उम्‍मीद की जा रही है। सरकार की तरफ से महंगाई भत्‍ता बढ़ाने का ऐलान किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 3 अगस्त के पहले हफ्ते में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में इस पर घोषणा होने की उम्‍मीद है। दरअसल,31 जुलाय तक AICPI के आंकड़े भी आ जाएंगे,यानी तब डीए बढ़ोतरी से पर्दा भी उठ जाएगा।

rajeshswari

चर्चा के बीच लग सकती है मुहर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक अगस्त के पहले हफ्ते में हो सकती है,जिसमें कर्मचार‍ियों के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत पर चर्चा के बीच इस पर मुहर लग सकती है। उम्‍मीद है कि सरकार महंगाई भत्ते में 4 से 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकती है।

बढ़कर 39% हो जाएगा महंगाई भत्ता
फिलहाल महंगाई भत्‍ता 34 प्रतिशत है। अगर सरकार मिनिमम बढ़ोतरी यानी 4 फीसदी की बढ़ोतरी करती है तो बाद DA कम से कम 38%होने की उम्मीद है। सरकार की तरफ से यदि यह फैसला लिया जाता है तो इससे 50 लाख से ज्‍यादा केंद्रीय कर्म‍ियों और 65 लाख से ज्‍यादा पेंशनर्स को फायदा मिलेगा।

1 जुलाई से होगा प्रभावी!
सरकार की तरफ से DA बढ़ाने पर फैसला लिया जाता है तो यह 1 जुलाई 2022 से प्रभावी होगा। उम्‍मीद है केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में जल्‍द बढ़ी हुई सैलरी और एरियर आएगा। 18 हजार की बेसिक पे पर कर्मचारियों के लिए दो महीने के एरियर के भुगतान की बात करें तो यह 19,346 रुपये महीने होता है।

इसे भी पढ़े   शॉर्ट सर्किट नहीं नर्स की जलाई माचिस ने मचाया मौत का तांडव? चश्मदीद ने बताई झांसी अस्पताल हादसे...

अगर डियरनेस अलाउंस में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो केंद्रीय कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता 38% पर पहुंच जाएगा। अभी 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता का भुगतान हो रहा है। नए महंगाई भत्ते का ऐलान अगस्त 2022 में होगा। केंद्र सरकार महंगाई भत्ते पर कैबिनेट में फैसला लेगी। हालांकि,इसे 1 जुलाई 2022 से ही लागू माना जाएगा। सैलरी में इसका भुगतान भी जुलाई महीने के हिसाब से होगा।

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

  1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
  2. नया महंगाई भत्ता (38%) 21,622 रुपये/माह
  3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
  4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 21,622-19,346 = 2260 रुपये/माह
  5. सालाना सैलरी में इजाफा 2260 X12= 27,120 रुपये

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

  1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
  2. नया महंगाई भत्ता (38 %) 6840 रुपये/माह
  3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
  4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6840-6120 = 1080 रुपये/माह
  5. सालाना सैलरी में इजाफा 720 X12= 8640 रुपये
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *