काशी में मोदी और मॉरीशस के पीएम रामगुलाम की ऐतिहासिक मुलाकात
ताज होटल में हुई द्विपक्षीय वार्ता
वाराणसी (जनवार्ता)| वाराणसी गुरुवार को एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की मुलाकात काशी में हुई। दोनों नेताओं के आगमन से पहले ही पूरे शहर में उत्साह का माहौल दिखाई दिया।
होटल ताज पहुंचे में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम पहले से मौजूद थे। दोनों नेताओं की यह द्विपक्षीय बैठक भारत–मॉरीशस संबंधों में नई ऊर्जा भरने वाली मानी जा रही है। बैठक में आर्थिक सहयोग, शिक्षा और कौशल विकास, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, समुद्री सुरक्षा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार, दोनों पक्षों ने डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ाने और व्यापार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में भी सहमति जताई। विदेश सचिव विक्रम मिस्री की मौजूदगी इस वार्ता के महत्व को और अधिक रेखांकित करती है।
भारत की नौ से सोलह सितंबर तक की राजकीय यात्रा पर आए पीएम रामगुलाम और पीएम मोदी की यह मुलाकात दोनों देशों के रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाने का संदेश देती है। वाराणसी की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि में हुई यह भेंट भारत–मॉरीशस संबंधों को नई दिशा और गति देने के रूप में देखी जा रही है।