गंगा आरती ने मॉरीशस के पीएम का मोहा मन

गंगा आरती ने मॉरीशस के पीएम का मोहा मन

वाराणसी  (जनवार्ता): मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम और उनकी पत्नी वीना रामगुलाम सहित 70 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को वाराणसी में गंगा आरती का अद्भुत अनुभव लिया। बाढ़ के कारण इस बार दशाश्वमेध घाट की छत पर आयोजित आरती में वे विवेकानंद क्रूज से पहुंचे। क्रूज को विशेष रूप से भारत और मॉरीशस के झंडों तथा फूलों से सजाया गया था, जो दोनों देशों के गहन सांस्कृतिक बंधन का प्रतीक था।

प्रधानमंत्री रामगुलाम का यह भारत का पहला द्विपक्षीय दौरा है, जो 9 से 16 सितंबर तक चल रहा है। वे 10 सितंबर को वाराणसी पहुंचे, जहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने उनका भव्य स्वागत किया ।

गंगा आरती के बाद रामगुलाम ने अपना आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “वाराणसी पहुंचने पर हमें और मेरी पत्नी को जो भव्य स्वागत मिला, उससे हम पूरी तरह चकित रह गए। मेरा मानना है कि किसी अन्य प्रधानमंत्री को ऐसा स्वागत कभी नहीं मिला होगा। अब मैं समझ सकता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी यहां इतनी बड़ी जीत कैसे दर्ज करते हैं, क्योंकि यह उनका निर्वाचन क्षेत्र है।” उन्होंने भारत-मॉरीशस के साझा इतिहास, संस्कृति और जन-से-जन संपर्कों की सराहना की, जो हिंद महासागर क्षेत्र में ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति का आधार हैं।

शुक्रवार को रामगुलाम काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे और अयोध्या जाएंगे। दौरे के अन्य चरणों में मुंबई, देहरादून और तिरुपति शामिल हैं, जहां वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट करेंगे। यह यात्रा दोनों देशों के बीच सतत विकास, समृद्धि और सुरक्षा के लिए नई ऊंचाइयों को छूने का अवसर प्रदान करेगी।

इसे भी पढ़े   मिर्जापुर: जरगो बांध पर युवक की मौत से बवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *