लंका : 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल
वाराणसी (जनवार्ता) : लंका पुलिस को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी कि शातिर चैन स्नेचर जयकांत हाईवे की ओर से वाराणसी की तरफ आ रहा है। इस इनपुट पर हरकत में आई पुलिस ने डाफी टोल प्लाजा के पास से घेराबंदी कर बदमाश का पीछा शुरू किया। भागते हुए बदमाश सीर स्थित पार्क के पास अचानक लड़खड़ाकर गिर पड़ा। पुलिस टीम को ललकारते ही जयकांत ने फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस गोलीबारी में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस आयुक्त (एडीसीपी) सरवन टी के नेतृत्व में अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।
घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि जयकांत पर पहले से डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हाल में हुई चेन स्नेचिंग जैसी कई घटनाएं आदमपुर, लंका, भेलूपुर में दर्ज हैं। हाल ही में करीब 20 दिन पहले हुई एक पुलिस मुठभेड़ में उसके एक साथी विकास को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जयकांत उस समय फरार हो गया था। उसके पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।