वाराणसी: नकबजनी गिरोह के दो शातिर सदस्य गिरफ्तार
डेढ़ लाख नकदी और ढाई लाख की ज्वैलरी बरामद
वाराणसी (जनवार्ता) : कपसेठी पुलिस ने अंतर्जनपदीय नकबजनी गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 1,52,200 रुपये नकद, लगभग ढाई लाख रुपये कीमत की ज्वैलरी और एक वीवो मोबाइल बरामद किया गया है। पकड़े गए अपराधी सुभाष बनवासी (चौरी, भदोही) और श्यामबृज बनवासी (गाजीपुर) घुमंतू गिरोह के पेशेवर चोर हैं।
पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने बताया कि 29-30 अगस्त की रात सरावा गांव में हुई नकबजनी की घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। गुरुवार रात मुखबिर की सूचना पर बहरी नाला के पास से दोनों आरोपियों को धर दबोचा गया।
पूछताछ में सुभाष ने खुलासा किया कि उसने अपने चार साथियों गोपी बनवासी, कमलेश बनवासी, सुदामा बनवासी और लालजी उर्फ राजकुमार बनवासी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इनमें से गोपी, कमलेश और सुदामा को जौनपुर की बरसठी पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि लालजी की तलाश जारी है।
बरामद ज्वैलरी में सोने के टॉप्स, कान की कील, मंगलसूत्र, चांदी की पायल, करधनी, लच्छा और बिछिया शामिल हैं। डीसीपी ने बताया कि यह गिरोह शातिराना ढंग से चोरी की वारदातों को अंजाम देता था और घुमंतू प्रवृत्ति के कारण पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और संभावित ठिकानों की तलाश में जुट गई है।