महास्वच्छता अभियान में सिगरा क्षेत्र चमका, पूर्व व वर्तमान महापौर ने थामी झाड़ू

महास्वच्छता अभियान में सिगरा क्षेत्र चमका, पूर्व व वर्तमान महापौर ने थामी झाड़ू

वाराणसी (जनवार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे महास्वच्छता अभियान के तहत शुक्रवार को नगर के सिगरा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर व्यापक सफाई अभियान चलाया गया।

rajeshswari

अभियान में पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले और वर्तमान महापौर अशोक तिवारी के नेतृत्व में क्षेत्रीय पार्षदों एवं पार्टी के वार्ड अध्यक्षों ने झाड़ू और फावड़ा उठाकर साफ-सफाई की। कस्तूरबानगर, सिंधुनगर तथा आसपास के इलाकों में यह मुहिम चली, जिसमें क्षेत्रीय नागरिक भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

इस दौरान लोग यह कहते सुने गए कि यह नजारा 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अस्सी घाट पर चलाए गए फावड़े की याद ताजा करता है। उल्लेखनीय है कि उस समय श्री मोदी ने स्वयं फावड़ा चलाकर घाट सफाई अभियान की शुरुआत की थी, जिसमें तत्कालीन महापौर रामगोपाल मोहले भी उनके साथ शामिल हुए थे।

इसे भी पढ़े   5 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *