मध्य प्रदेश : मंदसौर में मुख्यमंत्री के हॉट एयर बैलून में लगी आग, सुरक्षित

मध्य प्रदेश : मंदसौर में मुख्यमंत्री के हॉट एयर बैलून में लगी आग, सुरक्षित

मंदसौर (जनवार्ता)। गांधी सागर अभ्यारण्य में हॉट एयर बैलून एक्टिविटी के दौरान शुक्रवार को अचानक बैलून के निचले हिस्से में आग लग गई। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मौके पर मौजूद थे, जो बैलून गतिविधि का जायजा लेने पहुंचे थे। सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए मुख्यमंत्री को तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

rajeshswari

मंदसौर की कलेक्टर अदिती गर्ग ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा मानकों में कोई लापरवाही नहीं हुई थी। उन्होंने बताया कि हॉट एयर बैलून को उड़ान भराने के लिए हवा को गर्म करना एक सामान्य प्रक्रिया है, और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया। कलेक्टर ने भ्रामक खबरों से बचने की अपील की।

घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “मैं गांधी सागर पर्यटन स्थल पर हॉट एयर बैलून देखने आया था। यहां की प्राकृतिक सुंदरता अद्भुत है। तेज हवाओं के कारण बैलून सामान्य रूप से ऊपर नहीं उठ सका। पर्यटकों को ऐसी स्थिति में अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।”

बैलून संचालकों ने बताया कि घटना के समय हवा की गति लगभग 20 किलोमीटर प्रति घंटे थी, जिसके कारण बैलून संतुलन नहीं बना सका और नीचे के हिस्से में आग लग गई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

इसे भी पढ़े   आग की चिंगारी से रिहायशी मड़ई जलकर राख
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *