वाराणसी रोपवे: सितंबर में पूरी होगी पहले चरण की टेस्टिंग, हर घंटे 6 हजार यात्री कर सकेंगे सफर

वाराणसी रोपवे: सितंबर में पूरी होगी पहले चरण की टेस्टिंग, हर घंटे 6 हजार यात्री कर सकेंगे सफर

वाराणसी  (जनवार्ता)| देश का पहला अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे अब यात्रियों के लिए हकीकत बनने जा रहा है। वाराणसी में चल रहे इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का पहला चरण इसी महीने पूरा होने वाला है। अधिकारियों के अनुसार 148 गोंडोला (ट्रॉली कारों) पर लोड टेस्टिंग तीन चरणों में की जा रही है, जो सितंबर के अंत तक पूरी हो जाएगी।

कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक की 3.85 किलोमीटर की दूरी अब केवल 16 मिनट में पूरी होगी। कैंट से रथयात्रा तक बने तीनों स्टेशनों पर फिनिशिंग का काम तेजी से चल रहा है। संभावना जताई जा रही है कि पहला चरण सितंबर में और दूसरा चरण दिसंबर तक यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा।

रोपवे पर कुल 148 ट्रॉली कारें चलेंगी। हर ट्रॉली में 10 यात्री बैठ सकेंगे और हर डेढ़ से दो मिनट के अंतराल पर ट्रॉली उपलब्ध होगी। इस व्यवस्था से एक दिशा में 3,000 यात्री और दोनों दिशाओं से मिलाकर करीब 6,000 यात्री प्रति घंटे सफर कर पाएंगे।

कैंट रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले श्रद्धालु अब सीधे रोपवे से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और दशाश्वमेध घाट तक पहुंच सकेंगे। इससे जहां यातायात का दबाव कम होगा, वहीं पर्यटकों और स्थानीय लोगों को भी काफी सुविधा मिलेगी। वाराणसी के लोग इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित हैं और मानते हैं कि इसके शुरू होने से शहर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और ट्रैफिक की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी।

इसे भी पढ़े   काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया सेंट्रल ऑफिस का घेराव,जमकर हुआ,जमकर धक्का मुक्का हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *