वाराणसी की गंगा-जमुनी तहजीब से सजी श्रीरामलीला समिति फुलवरिया की भव्य तैयारियाँ शुरू

वाराणसी की गंगा-जमुनी तहजीब से सजी श्रीरामलीला समिति फुलवरिया की भव्य तैयारियाँ शुरू

वाराणसी। वार्ड न० 3 फुलवरिया की श्रीरामलीला, जो सन 1992 से लगातार आयोजित हो रही है, इस बार भी अपनी भव्यता और गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश लेकर 22 सितम्बर 2025 से प्रारम्भ होगी और 4 अक्टूबर 2025 को सम्पन्न होगी। इस रामलीला का मंचन नवचेतना कला एवं विकास समिति फुलवरिया के बैनर तले किया जाता है।

rajeshswari

समिति के अध्यक्ष हेमंत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (14 सितम्बर 2025, सुबह 11 बजे) में जानकारी देते हुए बताया कि इस रामलीला की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसके संस्थापक स्वर्गीय नजमुद्दीन जी अपने जीवनकाल तक निर्विवाद अध्यक्ष रहे और आज भी उनका पूरा परिवार समिति से जुड़कर परंपरा को आगे बढ़ा रहा है। वहीं आशिक अली समेत अनेक सदस्य सक्रिय रूप से सहयोग करते हैं।

समिति का हर सदस्य — चाहे वह पात्र हो, व्यास मंडल हो, नृत्य कलाकार हो या श्रृंगारकर्ता — सभी स्थानीय हैं। इस परंपरा के जरिए समिति गाँव-कस्बों की छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने और युवाओं-बच्चों को मंच प्रदान करने का कार्य करती आ रही है।

रामलीला प्रभारी राजेन्द्र पटेल, मेला प्रभारी पिंटू यादव, व्यवस्थापक राजकुमार भारद्वाज समेत कई कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहता है। समिति हर वर्ष प्रशासन और नगरवासियों से मिले अपार सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त करती है।

इस बार भी राम बारात इमिलिया घाट से भव्य शोभायात्रा के रूप में निकलेगी, जबकि भरत मिलाप की झांकी मानस नगर निवासी सदानंद कुशवाहा जी के घर से निकाली जाएगी।

इसे भी पढ़े   सैन्यकर्मी के सूने मकान में भीषण चोरी
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *