बाबूजी श्याम लाल यादव की कार्यशैली आज भी प्रासंगिक : धर्मेंद्र राय

बाबूजी श्याम लाल यादव की कार्यशैली आज भी प्रासंगिक : धर्मेंद्र राय

समाजसेवा के लिए बाबूजी के पदचिन्हों पर चलें – नटवर गोयल

वाराणसी (जनवार्ता)। राज्यसभा के पूर्व उपसभापति एवं केंद्रीय मंत्री स्व. बाबूजी श्याम लाल यादव की 99वीं जयंती पर आयोजित समारोह में उनके कार्यों और जनसेवा की शैली को याद किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बाबूजी श्यामलाल यादव फाउंडेशन द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि धर्मेंद्र राय (एमएलसी) ने कहा कि “बाबूजी की कार्यशैली आज भी प्रासंगिक है, राजनेताओं को उनसे सीखना चाहिए। उनकी कार्यशैली का अंश मात्र अपनाकर भी बड़ी जनसेवा की जा सकती है।

मुख्य वक्ता नटवर गोयल (उपाध्यक्ष, लघु उद्योग निगम/राज्यमंत्री) ने कहा कि “बाबूजी केवल जननेता ही नहीं थे, बल्कि अनुशासन और सेवा भावना के प्रतीक थे। उनके पदचिन्हों पर चलकर ही सच्ची समाजसेवा संभव है।”

विशिष्ट अतिथि उद्योगपति अशोक कुमार गुप्ता ने काशी के उद्योग जगत के लिए बाबूजी के योगदान को विस्तार से बताया।

कार्यक्रम की प्रमुख बातें

अध्यक्षता अरुण मिश्रा (अध्यक्ष, काशी पत्रकार संघ) ने की।

स्वागत शालिनी यादव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. राज किशोर यादव ने दिया।

संचालन भारत भूषण ने किया।

श्रद्धांजलि और उपस्थिति

समारोह की शुरुआत बाबूजी को श्रद्धांजलि अर्पित कर हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनमें –
राजीव यादव (पूर्व महा प्रबंधक), राजेंद्र यादव, मनोज यादव, शेख जलालुद्दीन, अजय अज्जू, विनोद यादव, अजय कुमार द्विवेदी (वकील), राकेश रौशन, रचना यादव (नेपाल), डॉ. उमाकांत सिंह, अजनेश यादव, कमलाकर त्रिपाठी, जितेंद्र साहनी** आदि शामिल रहे।

बाबूजी श्याम लाल यादव, वाराणसी समाचार, बाबूजी श्यामलाल यादव जयंती, धर्मेंद्र राय एमएलसी, नटवर गोयल राज्यमंत्री, काशी उद्योग, समाजसेवा, वाराणसी पॉलिटिक्स न्यूज

इसे भी पढ़े   महागौरी और अन्नपूर्णा माता के दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़

#BabujiShyamLalYadav
#ShyamLalYadavLegacy
#PublicServiceLeader
#VaranasiNews
#PoliticalLegacy
#SocialService
#LeadershipValues
#IndianPolitics
#TributeToLeaders
#InspiringLeadership
#99thJayanti
#RajyaSabhaLeader
#PublicServiceInspiration
#VaranasiUpdates
#NationBuilders

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *