राजेश्वरी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर कहानी पाठ एवं परिचर्चा

राजेश्वरी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर कहानी पाठ एवं परिचर्चा

वाराणसी (जनवार्ता)
राजेश्वरी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हरहुआ वाराणसी में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में “अपने लेखक से मिलिए” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. राघवेन्द्र नारायण सिंह ने अपने कहानी संग्रह “खामोश” की चर्चित कहानी “रक्षाबंधन” का पाठ किया।

rajeshswari

अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि “हिंदी केवल संप्रेषण का माध्यम ही नहीं है, बल्कि यह हमारे संस्कार, संस्कृति और सामाजिक रिश्तों की जीवंत संवाहक भी है। हिंदी सम्पूर्ण राष्ट्र को एकसूत्र में पिरोकर हमारी अस्मिता को संरक्षित करने का सशक्त माध्यम है।”

कहानी पाठ के दौरान डॉ. सिंह ने भाई-बहन के रिश्तों की गहनता और पवित्रता को उजागर करते हुए बताया कि यह कहानी हमारे सांस्कृतिक परिवेश और पारिवारिक मूल्यों को मजबूती देती है और पाठक को पात्रों से गहराई से जोड़ती है।

कार्यक्रम में ज्योति गुप्ता, सरोजा देवी, शालू गिरि, डॉ. सुनीता कन्नौजिया, इकबाल अहमद और संदीप सिंह ने सक्रिय सहभागिता की। वहीं छात्राओं और शिक्षकों ने भी हिंदी दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रीति राय ने किया और आभार ज्ञापन उपनिदेशक अंशुमान सिंह ने किया।

इसे भी पढ़े   मुख्यमंत्री योगी ने बजट व्यय में तय की हर अधिकारी की जिम्मेदारी
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *