गोरखपुर: NEET की तैयारी कर रहे छात्र की पशु तस्करों ने की निर्मम हत्या

गोरखपुर: NEET की तैयारी कर रहे छात्र की पशु तस्करों ने की निर्मम हत्या

गोरखपुर (जनवार्ता) । NEET की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय छात्र की सोमवार रात पशु तस्करों ने कथित रूप से मारकर लाश घर से करीब 4 किलोमीटर दूर फेंक दी। साढ़े चार घंटे बाद परिजन उसे खून-थर्रा हुआ पाया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई; एक तस्कर को अधमरा कर दिया गया और एसपी व थानेदार भी घायल हुए हैं।

rajeshswari

घटना का क्रम — पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोमवार रात लगभग साढ़े 11 बजे 10–12 पशु तस्कर तीन गाड़ियों में आए और छात्र के गोदाम पर लूटपाट करने की कोशिश की। छात्र के बुआ के बेटे ने फोन कर सूचना दी। छात्र स्कूटी से मौके पर पहुंचे; उनके साथ 10–15 ग्रामीण भी थे। वहां तस्करों से उनकी भेंट हो गई। आरोप है कि तस्करों ने छात्र को पकड़ा, जबरन डीसीएम में बैठाया और बाद में उसकी हत्या कर दी। छात्र का सिर कुचला हुआ था।

गोदाम और छात्र के घर के बीच की दूरी लगभग 500 मीटर बताई जा रही है। हालांकि, लाश घर से लगभग 4 किलोमीटर दूर मिली। तस्करों की पिकअप गाड़ियों में 2–3 मवेशी भी बरामद किए गए हैं।

भीड़ और पुलिस के बीच तनाव — घटना की खबर फैलते ही मंगलवार सुबह गोरखपुर–पिपराइच रोड पर गुस्साई भीड़ ने जाम लगा दिया। भीड़ ने एक कथित तस्कर को पकड़कर उसकी गाड़ी जला दी और उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। भीड़ को बचाने-रोकने के प्रयास में एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थाना प्रभारी के साथ धक्कामुक्की भी हुई; दोनों घायल बताये गए हैं। घायल पकड़े गए तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़े   सीएम रखेंगे स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की आधारशिला,अगले महीने भूमि पूजन

प्राप्त जानकारी के अनुसार भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया; घटनास्थल पर चार थानों की फोर्स और PAC तैनात कर दी गई है। फिलहाल दोनों पक्षोँ के बीच तनाव बना हुआ है और पुलिस सख्ती से स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है।

परिवार की प्रतिक्रिया — मृत छात्र के माता-पिता गहरे सदमे में हैं। माँ ने रोते हुए कहा कि—“बेटे के हत्यारों को जान से मार दिया जाए, तभी शांति मिलेगी।” परिजन तथा ग्रामीण न्याय की मांग कर रहे हैं और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

पुलिस कार्रवाई/आगे की कार्रवाइयां — पिपराइच थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पकड़े गए तस्करों और बरामद मवेशियों से पूछताछ की जा रही है। स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। (पुलिस के बयान उपलब्ध होते ही विस्तृत रिपोर्ट दी जाएगी।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *