रेस्टोरेंट की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़, 5 युवतियों समेत 8 हिरासत में

रेस्टोरेंट की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़, 5 युवतियों समेत 8 हिरासत में

वाराणसी (जनवार्ता): वाराणसी कमिश्नरेट की एसओजी 2 ने डीसीपी क्राइम सरवणन टी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिगरा थाना क्षेत्र के मलदहिया इलाके में एक रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का खुलासा किया। एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी के नेतृत्व में एसओजी 2 की टीम ने छापेमारी कर 5 युवतियों, 1 संचालक, 1 ग्राहक और 1 स्टाफ को हिरासत में लिया। मौके से कंडोम और शक्तिवर्धक दवाएं भी बरामद की गईं।

rajeshswari

पुलिस के मुताबिक, यह देह व्यापार का धंधा अनोखे तरीके से संचालित हो रहा था। बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर स्थित रेस्टोरेंट में युवतियां ग्राहक बनकर बैठती थीं। जिस्म के तलबगार ग्राहकों को रेस्टोरेंट में बुलाया जाता था, जहां लड़की पसंद आने पर उन्हें पांचवें फ्लोर पर ले जाया जाता था। पांचवें फ्लोर पर 5 कमरे इस गैरकानूनी धंधे के लिए इस्तेमाल हो रहे थे।

पुलिस अब बिल्डिंग मालिक की भूमिका की जांच कर रही है और उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की तैयारी है।

वाराणसी #देहव्यापार #रेस्टोरेंटरेड #SOGवाराणसी #क्राइमन्यूज़ #सिगरा #पुलिसएक्शन #सेक्सरेकेट #ACपीचेतगंज #डीसीपीक्राइम #रेडऑपरेशन #युवतिहिरासत #रेस्टोरेंटभंडाफोड़ #वाराणसीक्राइम #कानूनीकार्रवाई

इसे भी पढ़े   बरेली : अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *