समाजवादी पार्टी ने धूमधाम से मनाई भगवान विश्वकर्मा की जयंती
वाराणसी (जनवार्ता) : समाजवादी पार्टी (सपा) के वाराणसी जिला कार्यालय, अर्दली बाजार में भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर बुधवार को एक भव्य पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वकर्मा बंधुजनों, शिल्पकारों, कारीगरों, बुद्धिजीवियों, सपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। सभी ने मिलकर सृष्टि के प्रथम इंजीनियर और शिल्प देवता भगवान विश्वकर्मा का पूजन-अर्चन किया।
कार्यक्रम के दौरान एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें भगवान विश्वकर्मा के सृष्टि में योगदान पर चर्चा हुई। संगोष्ठी की अध्यक्षता विश्वकर्मा समाज के महानगर अध्यक्ष व सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” ने की। उन्होंने कहा, “भगवान विश्वकर्मा वेद-पुराणों में देवताओं के दिव्य शिल्पी और वास्तुकार के रूप में प्रतिष्ठित हैं। उन्होंने स्वर्गलोक, इंद्रपुरी, पुष्पक विमान और द्वारका नगरी जैसे महान निर्माण किए। वे श्रम, कौशल और रचनात्मकता के प्रतीक हैं। समाज को विकास और श्रम-सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए एकजुट होना होगा।”
उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा जयंती पर यंत्रों, औजारों, मशीनों, वाहनों और कार्यस्थलों की विशेष पूजा की परंपरा है, जो श्रम और कौशल के प्रति सम्मान को दर्शाती है। कार्यक्रम का संचालन सपा प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी संतोष यादव एडवोकेट “बब्लू” ने किया।
कार्यक्रम में सपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समाज के गणमान्य नागरिकों ने भगवान विश्वकर्मा के प्रति श्रद्धा अर्पित की। अंत में सभी ने समाज में समानता, कौशल विकास और श्रम-सम्मान को बढ़ावा देने की शपथ ली।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा”, संतोष यादव एडवोकेट “बब्लू”, विश्वकर्मा समाज के जिलाध्यक्ष हरिशंकर विश्वकर्मा, विश्वकर्मा ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष अभिषेक विश्वकर्मा “बच्चा”, पूर्व महानगर मीडिया प्रभारी संदीप शर्मा, सोनू विश्वकर्मा, अखिलेश यादव, हीरू यादव, सचिन प्रजापति, अजय यादव, मनोज यादव “गोलू”, सुरेश पाल, रणजीत सिंह यादव, धर्म वीर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।