रोहनिया में 75 किलो का केक काटकर मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन
वाराणसी (जनवार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ उत्सव मनाया। शूलटकेश्वर मंदिर पर विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में 75 किलो का केक काटा गया और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को केक खिलाकर खुशी साझा की। इस दौरान प्रधानमंत्री की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की गई।


सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत क्षेत्र में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। राजातालाब में रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल, खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र सिंह पटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। वहीं, रानी बाजार में सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू की प्रतिनिधि अदिति पटेल, भास्करा तालाब पर हंसराज विश्वकर्मा, सुसुवाही पंचायत भवन पर पार्षद सुरेश पटेल गुड्डू, शूलटकेश्वर मंदिर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, गंगापुर में नगर पंचायत अध्यक्ष स्नेह लता सेठ के प्रतिनिधि सत्यम सेठ, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, उदयभान सिंह उदल और बब्बू सिंह ने 75 किलो लड्डू वितरण कर उत्सव को और भव्य बनाया।
कार्यक्रम में सुभाष गुप्ता, बिहारी लाल सेठ, रोहित मोदनवाल, संदीप कुमार सिंह मिंटू, कुबेर चंद्र गुप्ता, राकेश कुमार शर्मा, रमेश शर्मा, धर्मेंद्र यादव, रोशन, उमेश नारायण पांडे, पप्पू जायसवाल, विपिन पांडेय, राकेश सिंह, डॉ. विपिन बिहारी सिंह सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह आयोजन प्रधानमंत्री के प्रति सम्मान और सेवा भावना को दर्शाता है।

