पीएम मोदी के जन्मोत्सव पर रक्तदान, रत्नाकर राय ने जताया आभार
काशी के सांसद और विश्व के लोकप्रिय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आज लहुराबीर स्थित रक्तदान शिविर में भाग लेकर मैंने स्वयं रक्तदान किया। यह अवसर मेरे लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है, क्योंकि प्रधानमंत्री जी का जीवन समाजसेवा और राष्ट्रनिर्माण के लिए समर्पित रहा है।


रक्तदान कर मैंने उनके सेवा और त्याग के पथ को आत्मसात करने का प्रयास किया है। इस अवसर पर आप सभी कार्यकर्ताओं, सहयोगियों और शुभचिंतकों के प्रोत्साहन एवं सहयोग के लिए मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 75वां जन्मदिवस हम सबके लिए प्रेरणा है कि हम सेवा और समर्पण के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ते रहें। स्वच्छ भारत अभियान और सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों को और अधिक गति देने का संकल्प भी आज लिया गया।

