बाइक से टकराकर पलटी गाय लदी मैजिक, चालक फरार
चौबेपुर (जनवार्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुनारी चौराहे से सारनाथ की ओर जा रही गाय से लदी मैजिक कार गुरुवार सुबह एक बाइक से टकराकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे के बाद मैजिक कार का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।
घटना तब हुई जब मैजिक कार के साइड से एक बाइक जोर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैजिक कार संतुलन खो बैठी और कुछ दूरी तक घिसटती हुई सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी। कार में लदी गाय भी इस हादसे में घायल हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मैजिक कार को कब्जे में लेकर थाने ले आई। थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि चालक और परिचालक की तलाश जारी है तथा मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।