लखनऊः भाजपा सरकार का गड्ढामुक्त अभियान हवा-हवाई साबित हुआ – अखिलेश यादव

लखनऊः भाजपा सरकार का गड्ढामुक्त अभियान हवा-हवाई साबित हुआ – अखिलेश यादव

लखनऊ (जनवार्ता)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और कालाबाजारी चरम पर है। हर विभाग और हर काम में लूट-खसोट का आलम है।

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा के विधायक तक यह स्वीकार कर रहे हैं कि उन्हें विधायक निधि से दस फीसदी कमीशन मिलता है। सरकारी विभागों में कहीं ज्यादा तो कहीं कम, लेकिन हर जगह कमीशनखोरी का बोलबाला है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कमीशनखोरी ने पूरी व्यवस्था को खोखला कर दिया है। जल जीवन मिशन से लेकर सड़कों के निर्माण तक भ्रष्टाचार खुलकर सामने आ रहा है। जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई पानी की टंकियां कई जगह भ्रष्टाचार का भार सहन न कर सकीं और ढह गईं। सड़कें बनते ही उखड़ने लगीं। भाजपा सरकार का गड्ढामुक्त अभियान पूरी तरह हवा-हवाई साबित हुआ। नौ साल में हजारों करोड़ रुपये का बजट खर्च हो गया, लेकिन सड़कों के गड्ढे जस के तस बने हुए हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में कालाबाजारी और मुनाफाखोरी भी चरम पर है। किसानों को खाद नहीं मिल पाई, जबकि पूरे प्रदेश में कालाबाजारी धड़ल्ले से हुई। किसान खाद के लिए लाइन में खड़े रहे, लाठियां खाते रहे और उनकी फसलें बर्बाद हो गईं।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार योजनाबद्ध तरीके से किसानों को तबाह करना चाहती है। किसानों को खेती छोड़कर मजदूरी करने के लिए विवश किया जा रहा है। यह सरकार किसानों की जमीन और खेती-किसानी हड़पने की साजिश कर रही है।

इसे भी पढ़े   लखनऊअयोध्या में 40 घंटे से बरसात: 23 जिलों में बिजली गिरने की आशंका

अखिलेश यादव ने विश्वास जताया कि 2027 में प्रदेश की जनता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी और भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी का अंत करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *