जीआरपी : नकदी तथा अन्य दस्तावेजों समेत खोया कैरी बैग मालिक को सौंपा
वाराणसी (जनवार्ता): रेलवे स्टेशन पर चोरी की घटनाओं की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जीआरपी कैण्ट वाराणसी पुलिस ने शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर के नेतृत्व में प्लेटफॉर्म नंबर-01 से एक खोया हुआ कैरी बैग बरामद किया, जिसमें एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, अन्य महत्वपूर्ण कागजात और लगभग 4,000 रुपये नकद थे।

यह कैरी बैग नन्हेलाल दूबे, पुत्र गिरीजाशंकर दूबे, निवासी लखापुर, पोस्ट गोनापार, थाना सिकरारा, जिला जौनपुर (हाल पता: हरिओम पाटिल चाल, गणेशनगर, बडौली रोड, रूम नंबर-04) का था। श्री दूबे ने अपने कैरी बैग खोने की सूचना मोबाइल नंबर 8779025698 के माध्यम से थाना जीआरपी कैण्ट को दोपहर 12:05 बजे दी थी।
पुलिस उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल अश्वनी कुमार सिंह और महिला कांस्टेबल संगम सिंह की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बैग को बरामद कर मालिक को थाने पर बुलाकर सौंप दिया। बैग वापस पाकर नन्हेलाल दूबे ने खुशी जाहिर की और जीआरपी कैण्ट वाराणसी पुलिस की कार्यशैली की जमकर प्रशंसा की।
इस अभियान का निर्देशन अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज प्रशांत वर्मा और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुँवर प्रभात सिंह के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजोल नागर, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल अश्वनी कुमार सिंह और महिला कांस्टेबल संगम सिंह शामिल थे। जीआरपी कैण्ट वाराणसी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से यात्रियों में सुरक्षा का भरोसा और बढ़ा है।

