सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में लगाया जनता दरबार
सुनी फरियादियों की समस्याएं
गोरखपुर (जनवार्ता) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया। सुबह पूजा-अर्चना के बाद सीएम योगी महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के सामने आयोजित जनता दरबार में पहुंचे और सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनीं।

मुख्यमंत्री ने एक-एक फरियादी के पास जाकर उनके प्रार्थना पत्र स्वयं लिए और मौके पर मौजूद अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। फरियादियों ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता, जमीन विवाद और अन्य समस्याएं उनके समक्ष रखीं। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इलाज के लिए अनुदान हेतु एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा जाए, ताकि जल्द स्वीकृति मिल सके।
जमीन से संबंधित शिकायतों पर सीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि कोई भी दबंग या भू-माफिया गरीबों को परेशान नहीं करेगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनता दरबार में पहुंचे लोगों को आश्वासन दिया गया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा।
सीएम योगी का यह जनता दरबार उनकी जनसेवा और संवेदनशीलता को दर्शाता है, जिससे फरियादियों में विश्वास और उत्साह का माहौल रहा।

