बलिया : टाटा ट्रक से 5616 लीटर शराब और 40 बोरी आलू बरामद
बलिया (जनवार्ता): नरही क्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में एक टाटा ट्रक से विभिन्न ब्रांडों की अवैध अंग्रेजी शराब की भारी खेप बरामद की है। शराब की मात्रा लगभग 5616.3 लीटर बताई जा रही है, जिसकी अनुमानित कीमत 36 लाख रुपये है। इसके अलावा, ट्रक में 40 बोरी आलू भी छिपाकर रखे गए थे, जो तस्करी को छिपाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे।


कार्रवाई की जानकारी देते हुए थाना नरही के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि रविवार रात को कोरण्टाडीह-भरौली मार्ग पर एक संदिग्ध टाटा ट्रक (नंबर: HR 38 T 9937) को रोका गया। ट्रक की तलाशी लेने पर विभिन्न ब्रांडों जैसे ब्लू स्ट्रोक, मैकडॉवेल नंबर 1 और इम्पिरियल ब्लू की हजारों बोतलें बरामद हुईं। शराब को आलू की बोरियों के बीच छिपाया गया था, ताकि चेकिंग के दौरान संदेह न हो। ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि यह शराब बिहार या झारखंड से उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में तस्करी के लिए लाई जा रही थी।

