हुकुलगंज : रामलीला में बाइक सवारों की नारेबाजी से तनाव
पुलिस में शिकायत
वाराणसी (जनवार्ता) : हुकुलगंज में रविवार रात आयोजित प्रसिद्ध रामलीला के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब 20-25 बाइक सवार युवक पंडाल में जबरन घुस आए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ये युवक एक धर्म विशेष के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और उनके हाथों में आपत्तिजनक नारे लिखी तख्तियां थीं। इस घटना से रामलीला देख रहे दर्शकों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने “हर-हर महादेव” व “जय श्रीराम” के नारे लगाए।
विवाद बढ़ने से पहले ही उपद्रवी ताड़ीखाना तिराहे की ओर भाग निकले। स्थानीय लोगों ने कुछ युवकों की पहचान कर ली है। घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। रामलीला समिति के अध्यक्ष व पार्षद बृजेश चंद्र श्रीवास्तव ने तत्काल लालपुर-पांडेयपुर थाना प्रभारी को सूचना दी। सोमवार को उन्होंने थाने में प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।