पांच एसीपी समेत 8 थानेदारों को नई जिम्मेदारी

पांच एसीपी समेत 8 थानेदारों को नई जिम्मेदारी

शिवपुर थाना प्रभारी लापरवाही बरतने में लाइन हाजिर

वाराणसी (जनवार्ता) । पुलिस कमिश्नरेट में सोमवार शाम बड़े स्तर पर तबादले और फेरबदल किए गए। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सहायक पुलिस आयुक्तों (एसीपी) और थाना प्रभारियों के तबादले के आदेश जारी कर कई अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदल दीं।

एसीपी स्तर पर बदलाव
सहायक पुलिस आयुक्त प्रज्ञा पाठक को निजी कारणों से छह महीने की छुट्टी दी गई है। उनकी जगह दशाश्वमेध एसीपी रहे अतुल अंजन त्रिपाठी को कोतवाली सर्किल की कमान सौंपी गई है। एसीपी शुभम कुमार सिंह को मुख्यालय के साथ-साथ दशाश्वमेध सर्किल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एसीपी विजय प्रताप सिंह को सुरक्षा, आर्थिक अपराध, जनसुनवाई और पर्यटक पुलिस की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि एसीपी विदुष सक्सेना को सारनाथ और साइबर क्राइम का दोहरा दायित्व मिला है।

थानेदारों के तबादले
थाना स्तर पर भी बड़े बदलाव किए गए हैं। लापरवाही बरतने के कारण इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा को लाइन हाजिर कर दिया गया। चौक के इंस्पेक्टर विमल कुमार मिश्रा को आदमपुर, आदमपुर के इंस्पेक्टर वीरेन्द्र कुमार सोनकर को शिवपुर और दशाश्वमेध के इंस्पेक्टर विजय कुमार शुक्ला को चेतगंज भेजा गया। चेतगंज के इंस्पेक्टर दिलीप कुमार मिश्रा को चौक का प्रभारी बनाया गया है। लक्सा थानेदार दयाराम को राजातालाब और राजातालाब के उप-निरीक्षक राजू कुमार को लक्सा की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस लाइन से नवागतुक उप-निरीक्षक उपेन्द्र प्रताप सिंह को दशाश्वमेध थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

नई जिम्मेदारियां तय
इस फेरबदल के बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में तीन सर्किल और आठ थानों पर नई जिम्मेदारियां तय की गई हैं। यह कदम पुलिस प्रशासन की कार्यक्षमता और जवाबदेही को बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

इसे भी पढ़े   पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के सुदृढ़ीकरण को 824 करोड़ का बिजनेस प्लान स्वीकृत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *