पांच दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का हुआ समापन

पांच दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का हुआ समापन

चोलापुर ब्लाक के 754 शिक्षक हुए प्रशिक्षित

rajeshswari

बुनियादी भाषायू व संख्यात्मकता के लक्ष्यो को प्राप्त कराने के लिए समस्त प्राथमिक शिक्षक हुए प्रशिक्षित

वाराणसी चोलापुर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुपालन मे तथा राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2022 व 2023 के आधार पर विकसित पाठ्य पुस्तक की बेहतर समझ को शिक्षको तक पहुंचाने तथा बच्चो मे बुनियादी भाषा व गणित के कौशलो को प्रभावी ढंग से विकसित करने के उद्देश्य से ब्लाकस्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण बीआरसी चोलापुर पर 24 जुलाई 2025 से प्रारम्भ होकर 22 सितम्बर 2025 को सम्पन्न हुआ।

प्रशिक्षण मे चोलापुर ब्लाक के प्राथमिक संवर्ग के समस्त प्रधानाध्यापक  शिक्षक शिक्षामित्र सहित कुल 754 शिक्षको का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण मे  सभी शिक्षको को कक्षा 1,2 व 3 मे हिन्दी,  गणित तथा अंग्रेजी विषय की नवीन पुस्तको पर कार्य करने की रणनीतियो, शिक्षण के दौरान कक्षाओ मे आ रही चुनौतियो व उनके समाधान, उपलब्ध व प्रयुक्त होने वाले सहायक सामग्री, सम्पूर्ण शिक्षण चक्र, शिक्षक संदर्शिका आधारित कक्षा संचालन आदि के विषय मे विस्तार से चर्चा की  गई। इसके साथ ही कक्षा 4 व 5 मे हिन्दी व गणित शिक्षण की रणनीतियो संदर्शिका मे दी गयी शिक्षण विधियो शिक्षण योजनाओ आदि पर भी शिक्षको की समझ बनाई गयी।
प्रशिक्षण कुल आठ फेरो मे चला प्रत्येक फेरे मे 50-50 शिक्षको के दो बैच पांच दिवसो तक प्रशिक्षण प्राप्त किये। प्रशिक्षण का संचालन खंड शिक्षा अधिकारी चोलापुर नागेन्द्र सरोज के निर्देशन मे हुआ ।

समय समय पर खंड शिक्षा अधिकारी  नागेंद्र सरोज ने प्रशिक्षण का अनुश्रवण कर प्रशिक्षणार्थियो का फीड बैक भी प्राप्त किया । इसके साथ ही प्रशिक्षण की निगरानी आनलाइन माध्यम से प्रदेश स्तर पर लगातार की गयी तथा विभिन्न जनपदस्तरीय टीम ने भी प्रशिक्षण का समय समय पर अनुश्रवण किया। प्रशिक्षण मे संदर्भदाता के रूप मे पूर्व एआरपी भारतीश मिश्र एआरपी पुनीत कुमार सिंह एआरपी अरविन्द दीक्षित एआरपी अरुण पाण्डेय तथा एआरपी सुनील कुमार यादव ने शिक्षको को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण मे संसाधनो का व्यवस्थापन पंकज मिश्र कार्यालय सहायक के द्वारा किया गया।

इसे भी पढ़े   BHU: विदेशी छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *