राजस्थान : यूपी के भाजपा नेता व साथी की हत्या
सस्ते जनरेटर का झांसा देकर बुलाया

बलिया (जनवार्ता) । बलिया के अधैला गांव निवासी भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह (55) और उनके साथी विकास कुमार (44) की राजस्थान में हत्या कर दी गई। आरोप है कि साइबर ठगों ने दोनों को सस्ते जनरेटर का लालच देकर जयपुर बुलाया और रुपए लूटकर उनकी हत्या कर दी। बाद में शवों को अलग-अलग कुओं में फेंक दिया गया।
अशोक सिंह अपने पिता के नाम पर चल रही दशरथ बजाज एजेंसी का संचालन करते थे। 16 सितम्बर को उन्होंने ऑनलाइन जनरेटर खरीदने की डील की थी। 18 सितम्बर को वे मिस्त्री विकास कुमार के साथ बलिया से जयपुर के लिए निकले। 19 सितम्बर से दोनों के मोबाइल बंद हो गए। अशोक सिंह के छोटे भाई निर्भय नारायण सिंह, जो दिल्ली में IRS अधिकारी हैं, ने 21 सितम्बर को रेल भवन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस की और राजस्थान के शाहजहांपुर क्षेत्र में तलाश शुरू की।
मंगलवार की शाम खेतों के बीच बने कुओं से तेज बदबू आने पर छानबीन की गई। एक कुएं से अशोक सिंह का शव और लगभग एक किलोमीटर दूर दूसरे कुएं से विकास का शव निकाला गया। दोनों का पोस्टमॉर्टम मेडिकल बोर्ड से कराए जाने के बाद परिजनों को शव सौंप दिए गए। अशोक सिंह का अंतिम संस्कार लखनऊ के बैकुंठ धाम, गोमती तट पर किया गया, जबकि विकास का अंतिम संस्कार बलिया में होगा।
छह भाइयों में चौथे नंबर पर रहे अशोक सिंह के बड़े भाई रघुनाथ सिंह सेना से सूबेदार पद पर रिटायर हैं। दूसरे भाई बृजनाथ सिंह गोरखपुर में चिकित्सक हैं, तीसरे भाई का निधन हो चुका है, पांचवे भाई निर्भय नारायण सिंह IRS अधिकारी हैं और सबसे छोटे संजय सिंह PCS अधिकारी हैं। अशोक की पत्नी सीमा और बच्चे प्रयागराज में रहते हैं। ग्रामीणों ने उन्हें मिलनसार और मददगार व्यक्ति बताया।
विकास कुमार बलिया के ददन नगर बेदुआ गांव के निवासी थे और अशोक की एजेंसी में मिस्त्री का काम करते थे। परिवार में पत्नी पूजा और दो बेटियां हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों को पहले गुरुग्राम और कोटपूतली क्षेत्र में घुमाया गया, इसके बाद शाहजहांपुर में हत्या कर शव कुओं में डाल दिए गए। दो राज्यों की पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है और गिरोह की तलाश जारी है।

