गूँजी गौ-रक्षा की पुकार, शंकराचार्य ने दिलाया संकल्प
वाराणसी (जनवार्ता)। गौमाता की रक्षा एवं उन्हें राष्ट्रमाता घोषित कराने के उद्देश्य से ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज की गौमतदाता संकल्प यात्रा के अंतर्गत बुधवार को गया में विशाल संकल्प सभा आयोजित हुई। जिसमें शंकराचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि जैसे प्रकाश के अभाव में अंधकार फैलता है, वैसे ही पवित्रता के अभाव में जीवन अपवित्र हो जाता है। उन्होंने गौमाता को पवित्रता की प्रतिमूर्ति बताते हुए कहा कि उनके मल-मूत्र तक पवित्र माने गए हैं। उन्होंने कहा कि गाय से प्राप्त दूध, दही व घृत आयुष्यवर्धक हैं तथा पंचगव्य से पापमुक्ति संभव है।
इस दौरान शंकराचार्य ने सनातनधर्मियों से गौरक्षा के लिए कृतसंकल्प होने का आह्वान किया। कार्यक्रम में संयोजक स्वामी प्रत्यक्चैतन्यमुकुंदानंद गिरी, सहसंयोजक देवेंद्र पाण्डेय व अन्य संतों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। यह जानकारी शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने दी।