पुलिस आयुक्त ने पांडेयपुर चौराहे पर यातायात सुधार के दिए निर्देश

पुलिस आयुक्त ने पांडेयपुर चौराहे पर यातायात सुधार के दिए निर्देश

वाराणसी  (जनवार्ता): पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बुधवार को पांडेयपुर चौराहे का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन को निर्बाध और सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराना पुलिस की प्राथमिकता है।

rajeshswari

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग (PWD) को टूटी सड़कों की तत्काल मरम्मत करने और सड़क पर मलबा न फैलने देने का निर्देश दिया। साथ ही, अतिक्रमण को तुरंत हटाने और नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा। ऑटो लेन व्यवस्था की समीक्षा में चालकों ने बताया कि इससे सवारी बैठाने-उतारने में सुविधा हुई है और यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।

आगामी दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त ने ट्रैफिक डायवर्जन के लिए अस्थायी बैरिकेडिंग, अलग पार्किंग व्यवस्था, पंडालों में अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी, और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसीपी कैंट नितिन तनेजा, एसीपी यातायात सोमवीर सिंह, थाना कैंट प्रभारी शिवाकांत मिश्रा और लालपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े   रोहनिया विधायक ने किसानों को बांटे रबी फसल के बीज मिनीकिट
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *