पिंडरा विधायक ने जीएसटी दरों में कटौती पर व्यापारियों को किया जागरूक

पिंडरा विधायक ने जीएसटी दरों में कटौती पर व्यापारियों को किया जागरूक

वाराणसी  (जनवार्ता): पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने गुरुवार को पिंडरा बाजार में व्यापारियों के बीच जीएसटी दरों में हालिया कटौती के बारे में जागरूकता अभियान चलाया। व्यापार मंडल के सहयोग से आयोजित एक बैठक में विधायक ने केंद्र सरकार द्वारा लागू जीएसटी सुधारों और नई दरों की विस्तृत जानकारी दी।

डॉ. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी दरों में कटौती से व्यापारियों, किसानों, मजदूरों और समाज के हर वर्ग को लाभ हुआ है। उन्होंने बताया कि यह कदम छोटे और मझोले व्यापारियों को विशेष राहत प्रदान करेगा और बाजार में सकारात्मक माहौल बनाएगा। विधायक ने पिंडरा बाजार में कई दुकानों पर जाकर जीएसटी जागरूकता से संबंधित पोस्टर भी लगाए।

कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों ने विधायक का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधायक डॉ. अवधेश सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की। व्यापारियों ने “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद” और “योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद” के नारे भी लगाए।

इस अवसर पर व्यापारियों ने पिंडरा बाजार में सड़क और नाली के बीच इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवाने की मांग उठाई, जिस पर विधायक ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, जिला महामंत्री डॉ. जयप्रकाश दुबे, मंडल अध्यक्ष सुनील दत्त वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रकाश चंद जायसवाल, उपाध्यक्ष रमेश चंद्र जायसवाल, सुनील जायसवाल, तुषार गुप्ता, सुनील भोज्यवाल, अंशु जायसवाल, बजरंगी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   Navratri 2023: सीएम योगी ने पांव पखार किया कन्या पूजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *