किसान इंटर कॉलेज में मेधावी छात्रा सुषमा बनीं एक दिन की प्रधानाचार्य
मिर्जामुराद (जनवार्ता): ‘मिशन शक्ति’ के फेज-5 के तहत महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को क्षेत्र के किसान इंटरमीडिएट कॉलेज में एक अनोखा आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में कक्षा 12 के विज्ञान वर्ग की मेधावी छात्रा सुषमा कुमारी को वर्ष 2023 और 2024 की हाईस्कूल परीक्षाओं में सर्वाधिक अंकों की प्राप्ति के लिए सम्मानित करते हुए एक पूरे दिन के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य बनाया गया।
सुषमा कुमारी ने प्रधानाचार्य डॉ. शिवराज मिश्रा की कुर्सी पर विराजमान होकर विद्यालय के संचालन का अनुभव प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने कक्षाओं का निरीक्षण किया, शिक्षकों और छात्रों से चर्चा की तथा दैनिक कार्यों का प्रबंधन संभाला। शिक्षकों ने उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान कर आत्मविश्वास बढ़ाने में सहयोग किया। सुषमा ने कहा, “यह अनुभव मेरे लिए प्रेरणादायक रहा। यह अवसर न केवल मेरी उपलब्धियों को सम्मान देता है, बल्कि भविष्य में नेतृत्व की भूमिका निभाने का साहस भी प्रदान करता है।”
कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करना और उन्हें सरकारी योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला, वन स्टॉप सेंटर तथा अन्य महिला सशक्तिकरण पहलों से जोड़ना था। मिशन शक्ति फेज-5, जो 22 सितंबर 2025 से पूरे प्रदेश में चल रहा है, महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन पर केंद्रित है।