बरेली ; ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस पर बवाल के बाद लाठीचार्ज, बाजार बंद

बरेली ; ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस पर बवाल के बाद लाठीचार्ज, बाजार बंद

बरेली (जनवार्ता)। बरेली में जुमे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद को लेकर हालात अचानक बिगड़ गए। नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और इस्लामिया ग्राउंड में जाने पर अड़ गए। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो भीड़ उग्र हो गई। देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। कई जगहों से छतों से पत्थर बरसाए गए और धार्मिक नारेबाजी हुई। स्थिति को काबू में लेने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। भगदड़ मचने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

rajeshswari

मामले की गंभीरता को देखते हुए बारादरी और प्रेमनगर इलाके में भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। शहर के बाजार एहतियातन बंद करा दिए गए। पुलिस ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा को हिरासत में ले लिया है। गौरतलब है कि तौकीर रजा पर 2010 में भी बरेली में दंगा भड़काने के आरोप लग चुके हैं और यह मामला अभी अदालत में विचाराधीन है।

इस पूरे विवाद की शुरुआत कानपुर से हुई थी। 4 सितम्बर को बारावफात (ईद मिलाद-उन्नबी) के जुलूस में एक समूह ने ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे बैनर और लाइटबोर्ड लगाए थे। स्थानीय हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया। पुलिस ने बैनर हटवाए और नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसके अलावा 15 अज्ञात लोगों पर भी एफआईआर हुई। इसके बाद यह विवाद धीरे-धीरे कई शहरों और राज्यों तक फैल गया। मुस्लिम समाज ने जगह-जगह ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर और रैलियां निकालीं, वहीं हिंदू संगठनों ने जवाब में ‘आई लव महादेव’ और ‘आई लव महाकाल’ जैसे बैनर लगाने शुरू कर दिए।

इसे भी पढ़े   पार्किंसंस बीमारी का खतरा बढ़ा सकता है कोरोना संक्रमण,रिसर्च में किया गया दावा

बरेली में जुमे की नमाज के बाद भड़के इस बवाल के चलते फिलहाल माहौल तनावपूर्ण है। पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं और शहर में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *