बलिया : खेत में मिला मजदूर का शव
हत्या का आरोप

बलिया (जनवार्ता): जिले के फेफना थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में शनिवार सुबह एक खेत में 40 वर्षीय दिनेश राजभर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। शव के नाक से खून बह रहा था, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
देवरियकला मंसूरपुर निवासी दिनेश राजभर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि शुक्रवार रात 10 बजे गांव के एक युवक के फोन पर वह बिना खाना खाए “थोड़ी देर में लौटने” की बात कहकर घर से निकले। देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन उनका पता नहीं चला। सुबह मुबारकपुर के खेत में टमाटर के पौधों की सुरक्षा के लिए लगे जाल में उनका शव औंधे मुंह फंसा मिला।
स्थानीय लोगों ने पहले नशे की हालत समझकर शव को उठाने की कोशिश की, लेकिन हलचल न होने पर पुलिस को सूचना दी। शव की शिनाख्त दिनेश के रूप में होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी विश्वदीप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने हत्या कर शव खेत में फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

