महिलाएं केवल रसोई तक न रहें सीमित : शोभा करंदलाजे

महिलाएं केवल रसोई तक न रहें सीमित : शोभा करंदलाजे

वाराणसी (जनवार्ता) : केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम तथा श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे ने शनिवार को वाराणसी के कमिश्नरी सभागार में आयोजित “एमएसएमई सेवा पर्व 2025” के तहत “विरासत से विकास पर महिला परिचर्चा” को संबोधित करते हुए महिलाओं से आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वयं को केवल रसोई तक सीमित न रखें, बल्कि आर्थिक उपार्जन के माध्यम से परिवार और राष्ट्र को सशक्त बनाएं। 

rajeshswari

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए महिलाओं का आर्थिक और शैक्षिक सशक्तीकरण आवश्यक है। उन्होंने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की महिला केंद्रित योजनाओं की जानकारी देते हुए तकनीकी और कौशल प्रशिक्षण में सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया।

उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सूक्ष्म उद्यमों के माध्यम से रोजगार सृजन की चर्चा की और प्रधानमंत्री की ‘लखपति दीदी’ पहल की सराहना की, जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर नए अवसर प्रदान कर रही है।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आई महिला लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और केंद्रीय राज्यमंत्री के साथ संवाद किया। यह परिचर्चा महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण और कौशल विकास के लिए प्रेरणादायी रही।

इसे भी पढ़े   विधायक नीलकंठ तिवारी का 75 दिवसीय वार्ड प्रवास : 40 दिन में कई समस्याओं का हुआ निदान
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *