भरत मिलाप के अवसर पर 3 अक्टूबर को अवकाश की मांग
वाराणसी (जनवार्ता) : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने जिलाधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर विश्व प्रसिद्ध नाटी इमली, वाराणसी के भरत मिलाप के अवसर पर 3 अक्टूबर 2025 को अवकाश स्वीकृत करने की मांग की है।
सनत कुमार सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद की अवकाश तालिका में 3 अक्टूबर 2025 को भरत मिलाप के लिए अवकाश शामिल नहीं है। हालांकि, विगत वर्षों में जिला प्रशासन द्वारा इस अवसर पर अवकाश स्वीकृत किया जाता रहा है। उन्होंने मांग की है कि परंपरागत रूप से विश्व प्रसिद्ध नाटी इमली के भरत मिलाप के लिए इस वर्ष भी परिषदीय विद्यालयों में अवकाश प्रदान किया जाए।
यह मांग वाराणसी की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं को ध्यान में रखते हुए की गई है, ताकि शिक्षक और छात्र इस ऐतिहासिक उत्सव में हिस्सा ले सकें।