राजेश्वरी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में डांडिया नृत्य का धमाल

राजेश्वरी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में डांडिया नृत्य का धमाल

वाराणसी (जनवार्ता)। हरहुआ नवरात्रि के पावन अवसर पर राजेश्वरी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हरहुआ में छात्राओं द्वारा डांडिया नृत्य का रंगारंग आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्रांगण में हुए इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध निदेशक एवं साहित्यकार डॉ. राघवेन्द्र नारायण सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि “नवरात्रि शक्ति की उपासना का पर्व है। सम्पूर्ण सृष्टि शक्ति से संचालित है और यह किसी धर्म, जाति या नस्ल से बंधी नहीं है। देवी दुर्गा की आराधना डांडिया नृत्य के माध्यम से करना उनकी शाश्वतता और सार्वभौमिकता का प्रतीक है।”

छात्राओं ने देवी गीत और भजनों की प्रस्तुतियों के साथ डांडिया नृत्य किया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिरस और उत्साह से सराबोर हो गया। विशेष रूप से स्नातक पंचम सेमेस्टर की छात्राएं रिया, त्रिषा, दिव्या और एम.ए. वर्ग की कात्यायनी, शिखा, श्वेता, स्वाती एवं स्नेहा की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर प्रो. इकबाल अहमद, प्रीति राय, शालू गिरि, सरोजा देवी, डी.के. तिवारी, ज्योति गुप्ता, अविनाश मौर्य, संदीप सिंह, शालिनी कन्नौजिया एवं ज्योति सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन प्रिया सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन उपनिदेशक अंशुमान सिंह द्वारा किया गया।

इसे भी पढ़े   50 फूड सेफ्टी सुपरवाइजर की ट्रेनिंग पूर्ण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *