अस्सी घाट पर स्नान के दौरान डूबने से युवती लापता, तीन को जल पुलिस ने बचाया
वाराणसी (जनवार्ता)। भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित अस्सी घाट पर मंगलवार को स्नान के दौरान गोरखपुर से काशी दर्शन के लिए आए एक परिवार के चार सदस्य गहरे पानी में डूबने लगे। जल पुलिस और गोताखोरों की तत्परता से तीन लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन 22 वर्षीय निशा, पत्नी अखिलेश, निवासी चरगहवा, गोरखपुर, गहरे पानी में डूब गई। उनकी तलाश में एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें लगातार जुटी हुई हैं।
बचाए गए लोगों की पहचान महेश पाण्डेय (22 वर्ष), पुत्र स्व. श्री प्रकाश पाण्डेय, निवासी ददरा, संत कबीर नगर; गौरी त्रिपाठी, पत्नी महेश पाण्डेय; और अखिलेश (18 वर्ष), पुत्र दिनेश, निवासी चेहरी, महाराजगंज के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और गोताखोरों की टीम ने त्वरित कार्रवाई शुरू की।
पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें निशा की तलाश में युद्धस्तर पर जुटी हैं, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल सका है। घटना से परिवार में शोक की लहर है, और स्थानीय लोग भी इस हादसे से स्तब्ध हैं।