जूही महिला कल्याण समिति का राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन सारनाथ में संपन्न
सारनाथ (जनवार्ता): जूही महिला कल्याण समिति के राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह का आयोजन सारनाथ के एक लॉन में भव्य समारोह के बीच संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. पीयूष यादव थे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में पूर्व ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि सौरभ पाठक और टेनी कवायद गेम के कार्यकारी निदेशक सिकंदर विलियम शामिल रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समिति की अध्यक्ष जूही मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि उपाध्यक्ष संजय मिश्रा ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन सुभाष सिंह ने किया।
यह आयोजन सामाजिक कल्याण और महिलाओं के उत्थान के प्रति समिति के समर्पण को दर्शाता है। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित भी किया गया।