रोहनिया विधायक ने 51 कन्याओं से लिया आशीर्वाद
वाराणसी (जनवार्ता) : काशी विद्यापीठ ब्लॉक मुख्यालय पर मंगलवार को शरदीय नवरात्र के अष्टमी के अवसर पर पोषण महा अभियान के तहत कन्या पूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल और विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेश पटेल की देखरेख में आयोजित इस समारोह में 51 कन्याओं का तिलक लगाकर पूजन किया गया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
कार्यक्रम में अजीत पटेल (राष्ट्रीय सचिव एवं विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि), अखिलेश देवराज पटेल (युवा नेता, अपना दल एस), सर्वेश पटेल (राष्ट्रीय अध्यक्ष, आईपीसी), आनंद पटेल (भाजपा नेता), बहादुर पटेल (ग्राम प्रधान, लखीमपुर), राजकुमार कश्यप (जिला महासचिव एवं कार्यालय प्रभारी), श्याम बली पटेल (जिला महासचिव), विनोद पटेल (जिला उपाध्यक्ष), शुभम सहित जिला, विधानसभा, सेक्टर, जोन और बूथ स्तर के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।