फर्जी अस्पताल ‘मंजू क्लिनिक’ सील
वाराणसी (जनवार्ता) : बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत सातोमहुआ, सेहमलपुर में बिना रजिस्ट्रेशन संचालित ‘मंजू क्लिनिक’ को स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सील कर दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के निर्देश पर पहुंची जांच टीम को अस्पताल के पास कोई वैध रजिस्ट्रेशन प्रमाण नहीं मिला।
जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि मकान के बेसमेंट में अवैध रूप से ऑपरेशन थिएटर चलाया जा रहा था, जो स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा था। काफी समय से यह फर्जी अस्पताल ‘मंजू क्लिनिक’ के नाम से संचालित हो रहा था।
कार्रवाई में बड़ागांव पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. शेर मोहम्मद, दिवाकर वर्मा और मनीष मिश्रा शामिल रहे। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, चौकी प्रभारी हरहुआ अभिषेक राय, उपनिरीक्षक केके वर्मा और महिला पुलिसकर्मी मौजूद थे। जांच के बाद ऑपरेशन थिएटर सहित अस्पताल के अन्य कमरों को सील कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बड़ागांव क्षेत्र में फर्जी अस्पतालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध चिकित्सा सुविधाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।