दिल्ली: चैतन्यानंद सरस्वती पर यौन शोषण के आरोप, पूछताछ में झूठ और असहयोग

दिल्ली: चैतन्यानंद सरस्वती पर यौन शोषण के आरोप, पूछताछ में झूठ और असहयोग

नई दिल्ली (जनवार्ता): छात्राओं के यौन शोषण के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार कथित बाबा चैतन्यानंद सरस्वती पूछताछ में लगातार झूठ बोल रहे हैं और जांच में सहयोग नहीं कर रहे। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, बाबा को अपने कृत्यों पर कोई पछतावा नहीं है और वे सवालों के जवाब में गोलमोल रवैया अपना रहे हैं। बाबा पर कई लड़कियों को प्रलोभन और छल के जरिए फंसाने का आरोप है, जिसके चलते पुलिस ने जांच को और सख्त कर दिया है।

महिला सहयोगियों से आमना-सामना
पुलिस ने बाबा की दो महिला सहयोगियों को हिरासत में लिया है और उनका बाबा के साथ आमना-सामना कराया जा रहा है। इस प्रक्रिया का उद्देश्य बाबा के कथित दुष्कृत्यों का खुलासा करना और उनके इरादों को स्पष्ट करना है। पुलिस का कहना है कि यह कदम जांच को और मजबूत करेगा।

**मोबाइल चैट्स और तस्वीरों से खुलासा 
पुलिस को बाबा के मोबाइल फोन से कई लड़कियों के साथ चैट्स मिले हैं, जिनमें वे प्रलोभन और बहकावे की कोशिश करते दिख रहे हैं। इसके अलावा, बाबा के फोन में कई एयरहोस्टेस के साथ उनकी तस्वीरें और कुछ लड़कियों की डीपी के स्क्रीनशॉट भी बरामद हुए हैं। ये साक्ष्य बाबा की मानसिकता और उनके फर्जीवाड़े को उजागर कर रहे हैं।

जांच में सख्ती, होगी कड़ी कार्रवाई
दिल्ली पुलिस की सख्त पूछताछ और सबूतों के सामने आने के बाद भी बाबा गोलमोल जवाब दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच में बाबा और उनकी सहयोगियों के सभी कृत्यों की गहन पड़ताल की जाएगी। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

इसे भी पढ़े   बजट से शेयर मार्केट में हलचल,जानिए छुआ आसमान या हुआ धड़ाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *