वाराणसी में मिशन शक्ति 5.0 के तहत 501 कन्याओं का पूजन, महिलाओं का सम्मान

वाराणसी में मिशन शक्ति 5.0 के तहत 501 कन्याओं का पूजन, महिलाओं का सम्मान

वाराणसी (जनवार्ता) : पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में नवरात्रि के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में “मिशन शक्ति 5.0” के अंतर्गत एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था।

कन्या पूजन और भोज: नवरात्रि की अष्टमी के शुभ अवसर पर 501 कन्याओं को देवी स्वरूप मानकर उनका विधिवत पूजन किया गया। कन्याओं को प्रसाद, मिष्ठान और उपहार वितरित किए गए, साथ ही उन्हें सम्मान सहित भोजन कराया गया।

महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता: कार्यक्रम में महिला प्रशिक्षु आरक्षियों ने गायन, नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाई। उपस्थित महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 181, 1930 और उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

महिला पुलिसकर्मियों का सम्मान: ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट और साहसिक कार्य करने वाली छह महिला उपनिरीक्षक सुजाता चटर्जी, जागृति गिरि, प्रीति कुमारी, मान्शी चौरसिया, मीनू सिंह, दीक्षा पांडेय और एक महिला आरक्षी ब्यूटी सिंह को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रेरणादायक महिलाओं को सम्मान: समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं, जिनमें डॉ. मोहिनी झानवार, डॉ. विभा त्रिपाठी, श्रीमती अम्रिता सिंह, श्रीमती गौरी यादव, नजवी सुल्तान, श्रीमती मोनिका तिवारी समेत अन्य को मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया गया। इन महिलाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति: कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या, एमएलसी  वीरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित कई वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   नगर आयुक्त ने पकड़ी डीजल चोरी, ड्राइवर की सेवा समाप्त

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा, “वाराणसी पुलिस महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। मिशन शक्ति के माध्यम से हम जागरूकता बढ़ाने और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए ऐसे आयोजन भविष्य में भी जारी रखेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *