कज्जाकपुरा त्रिराहे पर अश्लील गाना गाने वाला मनचला गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता) : आदमपुर थाना क्षेत्र के कज्जाकपुरा त्रिराहे पर मंगलवार शाम एक शर्मनाक घटना सामने आई, जहां एक मनचला राहगीर महिलाओं और युवतियों को अश्लील गाना गाकर छेड़छाड़ कर रहा था। गश्त पर तैनात लाट भैरव चौकी प्रभारी बलिराम यादव ने अपनी टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा।
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान रोहित चौहान, निवासी कोनिया, के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।