नारी शक्ति के बिना सृष्टि की कल्पना असंभव : सीएम योगी

नारी शक्ति के बिना सृष्टि की कल्पना असंभव : सीएम योगी

गोरखपुर (जनवार्ता)  : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्र की महानवमी और विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नारी शक्ति के बिना सृष्टि की कल्पना असंभव है। गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन के बाद उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, देश का सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद, महिलाओं के प्रति अपराध में न्यूनतम और अपराधियों को सजा दिलाने में नंबर वन है।

rajeshswari

सीएम योगी ने बताया कि सरकार नारी शक्ति की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति के पांचवें चरण सहित कई कार्यक्रम चला रही है। मिशन शक्ति के तहत पंचायत स्तर तक महिलाओं की सुरक्षा और जागरूकता के लिए कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सनातन परंपरा में नारी शक्ति के प्रति आस्था नवरात्र के रूप में नई प्रेरणा देती है।

महिलाओं के लिए योजनाएं: सीएम ने बताया कि प्रदेश में 1 करोड़ महिलाओं को 12,000 रुपये की वार्षिक पेंशन, 26 लाख बेटियों को कन्या सुमंगला योजना के तहत 25,000 रुपये का पैकेज और सामूहिक विवाह योजना में प्रति जोड़े 1 लाख रुपये की सहायता दी जा रही है।

विजयदशमी का महत्व: विजयदशमी को सनातन विजय का प्रतीक बताते हुए सीएम ने कहा कि यह अधर्म और अत्याचार पर धर्म और न्याय की जीत का पर्व है। इस दिन रावण के पुतले जलाए जाएंगे और भगवान श्रीराम के राजतिलक के आयोजन होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, “बेटी सुरक्षित तो समाज सुरक्षित।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में चल रही योजनाओं जैसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मातृ वंदना और नारी शक्ति वंदन अधिनियम का उल्लेख करते हुए कहा कि ये योजनाएं नारी सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर हैं।

इसे भी पढ़े   BJP करे तो ऑपरेशन लोटस! कांग्रेस करे तो… हाईकोर्ट की चौखट पहुंचा इस पार्टी का दर्द
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *