पिता की तहरीर पर पति समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज

पिता की तहरीर पर पति समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज

वाराणसी (जनवार्ता) : फूलपुर थाना क्षेत्र में दहेज के लिए एक विवाहिता संजू देवी की कथित हत्या का मामला सामने आया है। मृतका के पिता उमानाथ राजभर की शिकायत पर पुलिस ने पति सर्वेश राजभर, श्याम नारायण राजभर, राधेश्याम राजभर और सावित्री देवी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

rajeshswari

उमानाथ राजभर, कादीपुर निवासी, ने अपनी बेटी संजू की शादी 15 अप्रैल 2025 को लखमीपुर बेलवां निवासी सर्वेश राजभर से की थी। शादी में उन्होंने सोने की अंगूठी, सिकड़ी, फ्रिज, कूलर, आलमारी, बर्तन और 20,000 रुपये नकद दिए थे। शादी के बाद से ही ससुराल वाले मोटरसाइकिल की मांग को लेकर संजू को प्रताड़ित कर रहे थे।

बुधवार शाम 7 बजे उमानाथ ने अपनी बेटी से फोन पर बात की थी। रात 10 बजे सावित्री देवी ने फोन कर बताया कि संजू दुर्गा पूजा देखकर लौटी और बेहोश होकर गिर पड़ी। पहले भोजूबीर ले जाने की बात कही गई, फिर काजी सराय के हेल्थ सिटी अस्पताल में होने की सूचना दी। वहां पहुंचने पर उमानाथ ने संजू का शव एक वाहन में पाया, जहां केवल सावित्री मौजूद थीं।

पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया, जिसमें गले पर चोट के निशान मिले। उमानाथ की तहरीर पर फूलपुर पुलिस ने बीएनएस की धारा 80(2), 85 और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़े   फीस बढ़ाए जाने के विरोध में छात्रों का केंद्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन, हिंदी विभाग में भी धरना
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *